Visitor

Saturday, December 21, 2013

बडा गाँव पैगांव

रावत पाल का सबसे बडा गाँव पैगांव है यहाँ के कई युवा भरतपुर के सूरजमल राजा कि सेना में  भर्ती थे जिनमै दो भाई नानकराम व अतुलराम भी थे। जून 1761में जब सूरजमल कि सेना ने आगरा के किले पर हमला करके अधिकार किया तो रावत भाइयोँ ने बडी वीरता दिखाई...आगरा कि इस लूट में राजा को 50लाख का माल प्राप्त हुआ।
इससे खुश होकर सूरजमल ने नानकराम को वर्तमान आगरा ग्वालियर राजमार्ग पर स्थित सेवला जाट गाँव के पास 800पक्के बीघे(455 करोड)जमीन ईनाम में  दी।
और  अतुलराम को मलपुरा आगरा के पास भी जमीन दी।

नानकराम ने सेवला जाट के पास अपने नाम से नैनाना गाँव बसाया तथा अतुलराम ने थाना मलपुरा आगरा के पास अत्तुल गाँव बसाया जिसे अब अत्तल कहते हैँ।
पैगाँव के अन्य रावत सैनिकोँ ने ईनाम में मिली जागीरोँ पर अपने दो नाम पर गाँव बसाए जैसे- आगरा मैँ रामबाग के पास जलेसर मार्ग पर नांदऊ,आगरा-टूंडला रोड पर कुशलगढ पाँच गाँव,हाथरस जिले कि इंगलास मैँ रामपुर,बिलखौर आठ गाँव,बिजनौर जिले मैँ जटपुर गाँव आदि
और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मथुरा के छाता गाँव के जाटों  ने अंर्गेजों को लूटा और उन्हें  बाँध के सारे दिन बैल हकवाए..

No comments:

Post a Comment