जंगल में एक चीता बीड़ी पी रहा था ......
तभी एक चूहा वहां पर आया और बोला भाई, नशा करना छोड़ दो ....
आओ मेरे साथ और देखो जंगल कितना सुन्दर है ........
चीते ने बीड़ी फेंक दी और चूहे के पीछे चल दिया ........
आगे चलकर एक हाथी मिला जो कोकीन ले रहा था ...........
चूहे ने हाथी से कहा भाई, नशा करना बुरी बात है .........
आओ मैं तुम्हें दिखाता हूं कि हमारा जंगल कितना सुन्दर है ..........
हाथी भी कोकीन फेंक कर चूहे के पीछे-पीछे चल दिया ...........
आगे चले तो देखा एक शेर व्हिस्की का पेग मारने जा रहा है ............
चूहे ने शेर को भी ज्ञान दिया। चूहे की बात सुनकर शेर ने पेग रखा ........
फिर उसको चार-पांच चांटे जड़ दिए ............... .
हाथी को गुस्सा आ गया , क्यों मारा उसे ?
शेर ने कहा इस साले ने कल भी भांग पीकर
मुझे 3 घंटे जंगल में घुमाया था . .
साभार :
विपिन नरवत
No comments:
Post a Comment