अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा की राजस्थान इकाई के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह चौधरी सा को बैठक में प्रस्तुत जाट महानुभवों ने सर्वसम्मति से नियुक्त किया।
5 जनवरी को अज़मेर में पत्रकारों से संवाद करते हुए अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक राठी ने कहा की राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में जाट को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
जाटों को एक साथ संगठीत होकर उसी दल का समर्थन करें जो जाट को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करे। कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। श्री रामसरुप चौधरी व यतेन्द्र शास्त्री को महामंत्री , विजय पाल चौधरी को छात्र संघ का प्रदेश अध्यक्ष ,अमरचंद आबसरा को उपाध्यक्ष व शंकर लाल चौधरी ,मुकेश लामरोड ,रामकिशोर खदाव ,ओमप्रकाश चौधरी ,नरेश चौधरी आदि को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की समाज को संगठीत करेंगे तथा सामाजिक बुराईयों को दूर करने की लिए प्रयासरत रहेंगें।
जासे समाचार
No comments:
Post a Comment