Visitor
Saturday, October 5, 2013
Jag roti
जगरोटी
जगरोटी शब्द जटरोति शब्द का ही बिगड़ा रूप है। आज भी यहाँ पर कई गाँव के नाम के पीछे जट शब्द का उपयोग हुआ है।इस जगरोटी की पंचयत में मुख्य रूप से हिंडौन तहसील करौली जिल एके गाँव है लेकिन कुछ गाँव भरतपुर और दौसा सवाई माधोपुर जिल के भी जगरोटी सम्मलित है जैसे कनवारी जट, जटवारा ,बर्रा जट ,वाई जट , जट्स्थाना, सिकरोदा जट ,और भी कई गाँव है।
इस खाप में जाटों के 84 से अधिक गाँव है हिंडौल गोत्र के जाटो ने हिंडोन को बसाया था महाराजा सूरजमल ने वहान सिंह हिंडौल को कोसी अलीगढ में जागीर दे दी थी। आज अलीगढ में हिंडोल गोत्र के 22 गाँव है जीनमें से कुछ के नाम दिसवारा , रनसुरा हैं। इनके चार बेटे थे उनके चार बेटों के नाम मानसिंह, विजयराम, जीवर राम, चुरामन था । चुरामन ने चुहरा गाँव , विजयराम ने पिठैर व जीवर राम ने दिस्वार गाँव बसाया जो अलिगढ़ जिले में है। इस तरह हिंडोल गोत्र राजस्थान छोड़ कर उत्तर प्रदेश में चला गया और हिंडोन की जागीरी बेनीवाल जाटों के पास आगयी। कुछ सालों के बाद बेनीवालों के सरदार के केवल एक लड़की हुई। पंडित को एक अच्छा रिश्ता लाने को कहा। पंडित जी ने बताया कि एक डागर जाटों का काफिला पास ही में रुका हुआ है। उनमे एक सुन्दर लड़का है। लड़का सरदार को पसंद आ गया और उस बेनीवाल सरदार की लड़की की शादी डागुर लड़के से हो गयी | धीरे धीरे बेनीवाल जाट कोसी के इलाके में चले गये और डागुर जाट जांगल प्रदेश से आकर बसते गये बेनीवालो का दामाद होने के कारण जागीरी डागर जाटों को मिल गयी डागर जाट जांगल प्रदेश से आये थे कुछ समय बाद और डागर गोत्र के काफिले हिंडोन एरिया में बस गये और बेनीवाल गोत्र कोशी मथुरा की तरफ चले गये जहा आज भी बेनीवालों के गाँव है। उन में ही लक्ष्मी नारायण चौधरी का जन्म हुआ है जो उत्तर प्रदेश में मिनिस्टर रहे हैं। डागुर जाटों की जनसंख्या बढ गयी। यहाँ पर डागर को ही डागुर बोला जाता है
जगरोटी में जाटो सबसे बड़ा गाँव भी सोलंकी जाटो का महू गाँव है है। खाप के गाँव में शादी के अवसर पर बैंड बजाने की पाबन्दी है
जगरोटी के कुछ जाट गोत्र सोलंकी (सौरोत ).बेनीवाल ,ड़ागुर (डागर ) ,इन्दोलिया ,बासरे ,तंवर (तोमर), आकोदिया ,हंस ,देशवाल , नसवारिया ,नाहरवाल और भी गोत्र है
जगरोटी के कुछ जाट गाँव
डागुर जाटों के 24 गाँव हिंडौन क्षेत्र में है, -शेरपुर ,ढिंढोरा,धुरसी ,हुकमी खेडा ,जाट नगला ,जटवाडा ,खेडी हेवत ,सिकरोदा जट ,,जाट की सराय,खारेटा,विजयपुरा काजनीपुर
बेनीवाल जाटो के गाँव -बनकि ,काचरोली ,जाट की सराय ,इकोलासी ,चंदीला
, हंस गोत्र के गाँव, -कलसाडा
नाहरवाल -पतौन्डा
तंवर (तोमर ) गोत्र के -पीपल हेड़ा ,पतौन्डा(करौली जिले में ),कुंसाया ,खेडला ,शेखपुरा (वजीरपुर तहसील में
सोलंकी (सोरोत ) गोत्र के गाँव - महू इब्राहिमपुर ,महू जलालपुर ,महू खास ,सौरोठ
देशवालों के 2 गाँव , समसपुर,सीसवाडा(दोनों दौसा जिले में है
इन्दोलिया गोत्र के , - धुरसी
बासरे गोत्र -बरगावां
इस के अतरिक्त और भी गाँव है
Courtsey-Manvendra Tomar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment