उर्ज़ावान प्रयास
आपको यह ब्लॉग में जाट कौम की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती रहेंगी लेखक हरपाल ने कौम हित के प्रयास को एक ऊर्जावान रूप प्रदान किया है।लेखक ने कौम उत् थान के लिए उन गुण सुत्रों को छुआ है, बखूबी छुआ है जिसके बारे में पहले किसी ने इस बारे में मंथन न किया हो। गौरवशाली कौम की बुलंदियों पर जो गर्द जम रही है उसको देखने का प्रयास किया है। इस गौरवशाली कौम के ख़ज़ाने से हीरे निकलते हैं जिसके सुशील नर कौम हित में निर्मल सुमन की सौरभ दूर तक फैलती है।
यह विधि का विधान ही सर्वश्रेष्ठ है जहाँ अनिकेत अड़ा रहे। कौम के शौर्य की विजय गाथा का दीप रवि की भाँती उज्जवल रहे तथा पवन संघ ब्रह्मांड में फैले तथा गौरवमय इतिहास का प्रतिक बने।
मुझे पूर्ण विश्वास की हमारा प्रयास जाट कौम के लिए प्रेरणा वर्धक एवं इशीक आद्यांत रहेगा। लेखक के परिश्रम की पाठकगण कद्र करेंगे।
आशा करता हूँ हमारी लेखनी आप सब की आवाज़ बनेगी।
आप हमें अपने विचार भेजते रहें जो की हमारी चिंतन को ऊर्जावान रखेगी। आप हमें jat.gazette@gmail.com और erecharz@gmail.com पर अपने विचार एवं अपने लेख़ भेज सकते हैं। हमें आप फेसबुक पर
भी मिल सकते हैं।
हम ज़ल्दी ही पत्रिका तथा अख़बार का संचालन करेंगे। आप सबको सूचित कर दिया जायेगा।
शुभकामनाओं सहित ,
हरपाल
No comments:
Post a Comment