जाट की चेतना कायम रखो
जाट सेना सही सही बखो
जाटों की गरिमा को ताव पे न रखो
चटपटा स्वाद न चखो
केवल जाट संग्राम की बातों पर गौर रखो
"हरपाल " संभलो ,कुछ सीख तो सीखो।
अपनी औकात कदापी न भूलो
किसी को भी न खलो
आपसी तरक्क़ी पर मत जलो
दूसरे की कमी पे न तलो
झूठी मर्यादा पर काहे झूलो
अच्छी राह की और टलो।
दहेज़ प्रथा से दूर हटो
दहेज़ माँगने ,टीका , शगुन से कटो
अज्ञानता का पाठ न रटो
उच्च विचारों से कदापि न घटो
कूप मण्डूक की तरह न सिमटो।
हरपाल
No comments:
Post a Comment