Visitor

Saturday, November 23, 2013

एक कड़वा सच


वकील चाहता है कि हम
किसी विवाद में पड़ें ...
चिकित्सक चाहता है कि हम
बीमार पड़ें...
पुलिस चाहती है कि हम कुछ
अपराध करें...
अध्यापक की नज़रों में हम
पैदाइशी बेवकूफ हैं...
कफ़न बनाने वाला चाहता है
कि हम मर जाएँ...
पर केवल एक चोर चाहता है कि हम अमीर रहें. और जब
भी वो घर मेँ चोरी करे उसे
वहाँ से बहुत धन मिले।
 
 
हमारा शुभ  चिंतक कौन हुआ। 
थोड़ा   विचार करें …………… 
 
साभार :
विक्रम 
 
 

No comments:

Post a Comment