Visitor

Saturday, November 2, 2013

जय हो मैया रानाबाई जी की

रानाबाई जी का मन्दिर नागौर जिले मे परबतसर तहसील के हरनावाँ गाँव मे स्थित है हरनावाँ गाँव हरजी नामक भाटी गोत्र के जाट योध्द ने बसाया था रानाबाई जी का जन्म संवत् 1561 मे हुआ जाट जाति के धूण गोत्र मे भक्त नारियों  मे रानाबाई जी का स्थान अति उच्च है तथा वे सिध्द साहसी चमत्कारिक शक्तियुक्त देवी के रुप मे देश मे विख्यात है भक्तो की मान्यता है कि आज भी संकट मे रानबाई जी का स्मरण किया जाता   है तो बाई जी भक्तजनो के संकट का निवारण करती है _____ जय हो मैया की



साभार :
नरेंद्र जाखड़  

No comments:

Post a Comment