Visitor

Wednesday, November 6, 2013

दमदार जाट शख्सियत को मोहलत दे दो

राजमहल को शर्म नहीं है घायल होती धाती पर,
भारत मुर्दाबाद लिखा है श्रीनगर की छाती पर ;

मन करता है फूल चढ़ा दूं लोकतंत्र की अर्थी पर,
भारत के बेटे निर्वासित हैं अपनी ही धरती पर l

वे घाटी से खेल रहे हैं गैरों के बलबूते पर,
जिनकी नाक टिकी रहती है पाकिस्तानी जूतों पर!

माओवादियों को साथी बनाकर वनाचल से खेलें वो,
वोटों के खातिर, अपने लोगों के प्राण तक ले लें वो ;

अब केवल आवश्यकता है हिम्मत की,खुद्दारी की,
दिल्ली में दमदार जाट शख्सियत   को मोहलत दे दो तैय्यारी की l

सेना को आदेश थमा दो, घाटी ग़ैर नहीं होगी,
जहाँ तिरंगा नहीं मिलेगा उनकी खैर नहीं होगी.....

जय हिन्द
वन्देमातरम् ।
 
साभार :
जीतू फ़ौजदार  भरतपुर

No comments:

Post a Comment