बिड़ी अब CIGARETTE बन गयी,
चटाई CARPET बन गयी ।
मुक्केबाजी BOXING बन गयी,
कुश्ती हमारी WRESTLING बन गयी।
गिल्ली डंडा CRICKET बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।।
गाय हमारी COW बन गयी,
शर्म हया अब WOW बन गयी ।
काढ़ा हमारा CHAI बन गया,
छोरा बेचारा GUY बन गया ।
कठपुतली अब PUPPET बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।।
हल्दी अब TURMERIC बन गयी,
ग्वारपाठा ALOVIRA बन गया ।
योग हमारा YOGA बन गया,
घर का जोगी JOGA बन गया ।
भोजन 100 रु. PLATE बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।
घर की दीवार WALL बन गयी,
दुकाने SHOPPING MALL बन गई ।
गली मोहल्ला WARD बन गया,
ऊपरवाला LORD बन गया ।
रक्षाकवच HELMET बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।।
माँ हमारी MOM बन गई ,
छोरियाँ ITEM BOMB बन गई ।
पिताजी अब DAD बन गये,
घर के मालिक HEAD बन गये ।
INDIA UP TO DATE बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।।
साभार :
जीतू फौजदार भरतपुर
No comments:
Post a Comment