चुनाव के चक्कर में अभी जाट बंधू जो यूपी में सक्रिय हैं। पार्टी विशेष के ख़िलाफ़ प्रवचन,पार्टी विशेष की समर्थन में दौड़ धूप। जब चुनाव आएंगे निज़ी स्वार्थ को हावी कर सारी बाकली खिंडाकी फारिक हो जायेंगे। यदि कौम के लिए खड़ा होना है तो दिल से जुड़ना होगा। कौमी भाव जागृत कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है तथा सारे मोती एक़ धागे में पिरोकर आगे बढ़ना होगा जिससे माला का स्वरुप भी अच्छा लगे। उस माला की कीमत भी जभी होगी जब एक मज़बूत माला होगी।
निज़ी स्वार्थ तज्य कर कौमी एकता भाव से आगे बढ़ना होगा। एक दूसरे की टाँग खिंचाई से बचना होगा। कहीं ऐसा न हो सारा ज़ोर अब लगा दें और टेम पर कीली काढ़ जा।
राजनितिक पार्टी शातिर हैं क्लाइव ल्योड वाली थ्योरी लगाकर गोटी फ़िट कर देतीं हैं। समय है संभल जा।
कहीं देर ना हो जाए कहीं .....
निज़ी स्वार्थ तज्य कर कौमी एकता भाव से आगे बढ़ना होगा। एक दूसरे की टाँग खिंचाई से बचना होगा। कहीं ऐसा न हो सारा ज़ोर अब लगा दें और टेम पर कीली काढ़ जा।
राजनितिक पार्टी शातिर हैं क्लाइव ल्योड वाली थ्योरी लगाकर गोटी फ़िट कर देतीं हैं। समय है संभल जा।
कहीं देर ना हो जाए कहीं .....
No comments:
Post a Comment