Visitor

88877

Monday, July 3, 2017

ड्रामा मेलोड्रामा

चीन अपनी निति में कामयाब है
उसका यहाँ माल बिक  रहा है
वह बंद नहीं होने वाला
चीन ने सब पता कर डाला

इस खेल का कोई वज़ूद नहीं

हमारे साथ टेम पे इनमे से कोई नहीं
हाँ कूटनीति बढ़िया है
बहुत कुछ समझना है

ड्रामा मेलोड्रामा नहीं हो

अपना वज़ूद ना खो
शिक्षा निति में बदलाव ज़रूरी है
नाश की पाती आगे पडी है

ओ तेरे की  यह तो भूल ही गया
'हरपाल ' कमाल कर गया 
संभल जाओ और  बेहतर करो
खामखा छेछर न करो

कौम  हित की  सोचो 
आपस में न  नोचो 

1 comment: