Visitor

Friday, October 11, 2013

कुंतल गोत्र का इतिहास


वंशावली के अनुसार
वंशावली में कुन्तलो को मूल रूप से तोमर जाट ही मन गया है यह तोमर गोत्र का ही एक उप गोत्र है इसलिए तोमर और कुंतल एक ही गोत्र है । उनमे आपस में विवाह वर्जित है। इतिहासकारों ने तोमरो को चन्द्रवंशी पांडु पुत्र अर्जुन के वंशज माना है । कुंतल जाट(कुंती पुत्र) मथुरा और भरतपुर में निवास करता है वे कुंती और पांडु के वंशज हैं, तो उन्हें कुंतल (कोंतय ) बुलाया जाता है | कुंती के नाम पर ही अर्जुन को कोन्तय बोला जाता है जिसका मतलब होता है कुंती पुत्र या कुंती के वंशज तोमर पांडवो (कुंती के पुत्रो ) के वंशज है अर्जुन को कुंती पुत्र होने के कारन ही तो कोन्तेय कहा जाता है तोमर जाटो को आज भी कुंती पुत्र , पार्थ (पृथा पुत्र), कोंतये ,पांडव भी कहते है आगरा जिले में कुंतल वंशी अब पांडव लिखते है यहे एक चंद्रवंशी गोत्र जो महान पांडवो के वंशज है
तोमर जाटों से जब 1162 में दिल्ली का राज्य चला गया तो वो लोग मथुरा क्षेत्र में बस गये थे । उस समय उन लोगो ने अपनी कुल देवी योगमाया (कृष्ण की बहिन ) का मंदिर गोपालपुर जाजम पट्टी में बनवाया था । जो मनोकामना पूर्ण करने के कारण ही मनसा देवी कहलाती है । जो आज भी कुंतल जाटो की कुल देवी है ।

तो अनंगपाल तोमर के सगे परिवार के लोगो ने पृथला (कुंती (पृथा) के नाम पर ) गाँव पलवल में बसाया जो आज भी है ।उसी समय इनके कुछ लोगों ने पलवल के पूर्व दक्षिण में (12 किलोमीटर) दिघेट गांव बसाया। आज इस गांव की आबादी 12000 के लगभग है।यह गाँव जाट भाई तंवर (तोमर ) ही गोत्र लिखते है
राजा अनंगपाल के सगे परिवार के लोग फिर मथुरा क्षेत्र में चले गए। कुछ परिवार के लोगो ने कुंतल पट्टी बसाकर , सौख क्षेत्र की खुटेल, (कुंतल) पट्टी में महाराजा अनंगपाल की बड़ी मूर्ति स्थापित करवाई जो आज भी देखी जा सकती है।मथुरा में तोमरो के वंशजो को कुंतल (कुंतीपुत्र ) कहते है

मथुरा सेमायर्स’ से पता चलता है
मि. ग्राउस लिखते हैं -
सोंख का किला बहुत पुराना है। राजा अनंगपाल के समय में इसे बसाया गया था। जब दिल्ली से तोमर जाटो का राज्य चला गया तब कुछ तोमर जाटों ने सोंख में किला बनवाया और तोमरो ने अपने पूर्वज अर्जुन के नाम कोंतय को अपना लिया बाद में यही नाम बिगड़ कर कुंतल बन गया और मुग़ल काल के दोरान अपनी दबंग छवि के कारन यह खुटैला कहलाने लग गये सोंख से फिर कुंतल पट्टी (खुटैल पट्टी) के गांवों का निकास हुआ बाद में कुछ तोमर ग्वालियर क्षेत्र में चले गये और वो राजपूत बन गये
इस सोंख के किले का पुन : निर्माण महाराजा हाथी सिंह (हटी सिंह ) कुंतल ने करवाया जो महाराजा सूरजमल के समकालीन था आजकल सोंख पांच पट्टियों में बंटा हुआ है - लोरिया, नेनूं, सींगा, एमल और सोंख। यह विभाजन गुलाबसिंह ने किया था।

राजा हाथीसिंह के वंश में कई पीढ़ी पीछे प्रह्लाद नाम का व्यक्ति हुआ। उसके समय तक इन लोगों के हाथ से बहुत-सा प्रान्त निकल गया था। उसके पांच पुत्र थे - (1) आसा, (2) आजल, (3) पूरन, (4) तसिया, (5) सहजना। इन्होंने अपनी भूमि को जो दस-बारह मील के क्षेत्रफल से अधिक न रह गई थी आपस में बांट लिया और अपने-अपने नाम से अलग-अलग गांव बसाये। सहजना गांव में कई छतरियां बनी हुई हैं। तीन दीवालें अब तक खड़ी हैं ।

पुष्करसिंह अथवा पाखरिया

कुंतल जाटों में पुष्करसिंह अथवा पाखरिया नाम का एक बड़ा प्रसिद्ध शहीद हुआ है। कहते हैं, जिस समय महाराज जवाहरसिंह देहली पर चढ़कर गये थे अष्टधाती दरवाजे की पैनी सलाखों से वह इसलिये चिपट गया था कि हाथी धक्का देने से कांपते थे। पाखरिया का बलिदान और महाराज जवाहरसिंह की विजय का घनिष्ट सम्बन्ध है।

फौंदासिंह कुन्तल
अडींग के किले पर महाराज सूरजमल से कुछ ही पहले फौंदासिंह नाम का कुन्तल सरदार राज करता था।
सीताराम (कुन्तल)
पेंठा नामक स्थान में जो कि गोवर्धन के पास है, सीताराम (कुन्तल) ने गढ़ निर्माण कराया था। कुन्तलों का एक किला सोनोट में भी था।

सिनसिनवार ,सोगर वाल चाहर और कुंतल गोत्र को फौजदार की उपाधि मिली थी

कुन्तलो के गाँव के कुछ गाँव

कुंतल खाप के गाँव कुंतल खाप के गाँव -
धना तेजा, बण्डपुरा, बोरपा, जाटोली नगला भूरिया, , मगोरा ,बेरू, सबला, सीरा गुलास ,बलसीरा, गुला, बछगांव सोन, सोंख ,सहजना,सोसा, पेंठा, सोनोट ,गोवर्धन,जाजमपट्टी,,, अबहुआ ,भवनपुरा

भरतपुर जिले में गांव
अबहोरा,भरतपुर,बूरावाली,जाटोली,
रथमन,नगलाचौधरी,,अजान,गुनसारा,सिमला,रारेह ,, खुटेल नगला(बहज)
Courtsey ::   Manvendra Singh Tomar Jat

34 comments:

  1. Tomar rajput bhi h bhai or m khud rajput hu tomar/ tanwar

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bro Tomar jaat b h rajput b or gujjar b

      Delete
    2. भाई मैं कुंतल जाट हूँ पलवल हरियाणा से

      Delete
  2. Or tomar rajput ya/tanwar rajput Delhi ke rajput h

    ReplyDelete
  3. Rajput to m jub koi galat kaam kr deta tha to use nikal dete the or unhe rajputto se bhar kr dete the tab vo or अन्य jaati m privertit ho jate the

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kya Jailur ka raja Bharmal rajput nahi tha jisne apni beti Jofhabai ko mughal akbar ko de diya aur udka betaMan Singh jeevsnbhar udki ghulami karata raha.Usne ek sachche rajput Maharana Pratap ke rajya ko ujad diya.Kya use bahar nikala.

      Delete
    2. भाई तोमर राजपूत अलग जाती है और तोमर जाट अलग जाती है

      Delete
  4. Or m hemant singh tomar rajput hu

    ReplyDelete
    Replies
    1. और मै चौधरी शिवम् कुंतल जाट हूँ

      Delete
  5. आप गलत लिख रहे हो !
    जाट शब्द वैदिक कालीन है और इसका मतलब होता है ज्ञात ( जिसको चारों ओर सभी जानते हों )
    और राजपूत शब्द की उत्पत्ति सम्राट अशोक के साशन काल के बाद में माउंट आबू पर हुई एक सभा मे हुआ।
    जाट आदिकालीन क्षत्रिय जाती है जिसमे से राजपूत शब्द की उत्पत्ति हुई ।
    आप भी आदिकालीन जाट हो ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shi kaha bhai Mai bhi kuntal hu

      Delete
    2. Bhai aap dono kahan se ho main bhi kuntal jaat hi hu
      Palwal HR30 se

      Delete
    3. Bhai me bhi kuntal jaat hu Bharatpur rajsthan se

      Delete
  6. जनपद ग़ाज़ियाबाद में तीन गाँव कुन्तलों के हैं सदरपुर ,रहीसपुर और काजीपीरा

    ReplyDelete
  7. Bhai bilkul sahi hai main kuntal jat hu woh bhi Bharatpur ke paas mera village hai jis ka nam ajan hai

    ReplyDelete
  8. Dear brothers there is no difference between rajput and jat.Both are marshal race and fight agsinst enemies of humanity and nation.We should get over such narrow thoughts and move together to fight against enemies of humanity ....Devendra kuntal Umari Mathura UP Aryavart .

    ReplyDelete
  9. Sabhi bhaiyo ko ram ram me Laxman Kuntal from Nagriya bhag ahmal sonkh Mathura

    ReplyDelete
  10. Wao I proud to be Kuntal.
    Because my Name is Mahipal singh kuntal

    ReplyDelete
  11. Kuntal and Tomar are Yadava's or Chandravanshi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kuntal tomer jaat 💪💪💪💪 hain chhotu samjh le

      Delete
  12. Kuntal and Tomar are Jaats that are related to Pandav (Kuru Dynasty) who were chandravanshis.

    ReplyDelete
  13. You missed a village that named TAKHA

    ReplyDelete
  14. भाई बछगांव पंचायत में शेरा सावला भैरू से बड़ा गांव नगला देविया है यह नहीं लिखा आपने नगला देविया

    ReplyDelete
  15. Sabhi kuntal Bhai apas me judne ki liye mujhse is number par WhatsApp msg Kar de taki hmari ekta bni rhe

    Kuntal jaat 8058750681 dheeraj kuntal

    ReplyDelete
  16. मैं रणवीर सिंह कुंतल ग्राम शोख जिला मथुरा यूपी सभी भाइयों को राम राम सा mobile number 982964102

    ReplyDelete
  17. Yadveer kuntalobile number 8769323538

    ReplyDelete