जाटवीरोँ
हमारे जिन सम्मानिय नेताओँ का इन पार्टियोँ ने अपमान किया है उसे अपना व
समाज का अपमान समझो। आज उन नेताओँ को हमारे साथ की जरुरत है। कृप्या इनका
सहयोग करेँ।
अब ना चेते तो खँड खँड बिखर जायेँगे,
ये सारे साजो सामान धरे रह जायेँगे,
अगर हमने ठान ली जरुर कुछ कर जायेँगे,
बस यही उन बहरोँ को सुनाने आ रहे हैँ...
सिँहासन खाली करो अब जाट आ रहे हैँ...
कल तक हमे cm उम्मीदवार ना बनने दिया,
फिर हमेँ कचहरियोँ की तरफ धकेल दिया,
अब हमारी टिकटोँ पर औरोँ को पेश किया,
समझ गये हम, हमारा हक मार रहे हैँ...
सिँहासन खाली करो अब जाट आ रहे है...
हम बुजदिल नहीँ की बस घर बैठ जायेँगे,
अपना हक फिर तुमसे छीन के दिखायेँगे.
जनता के समर्थन की डटकर लाज बचायेँगे,
लोकतँत्र का सही अर्थ समझाने आ रहे हैँ...
सिँहासन खाली करो जाट आ रहे हैँ...
पार्टी हित भाङ मेँ जाये,
आलाकमान भाङ मेँ जाये,
लात मारते है आज तूम्हारे हाईकमान को,
जीत बनायेँगे अपने इस अपमान को,
पार्टी नहीँ जनता के विश्वास पे आ रहे है...
सिँहासन खाली करो अब जाट आ रहे है...
जय जाट एकता
साभार :
बलबीर गिंथला
No comments:
Post a Comment