कौम बड़ी निराली
जाट कौम है बड़ी निराली
अच्छों अच्छों की नैय्या पार कराई
भारत माता के लिए आहुति दे डाली
करें यह देश की रखवाली
इसका वार न जाए कद्दे भी ख़ाली
जवानी इसकी बड़ी ही मतवाली
''हरपाल'' ज़ज्बा सभी में सैनिक हो या हाल्ली।
हरपाल
जाट कौम है बड़ी निराली
अच्छों अच्छों की नैय्या पार कराई
भारत माता के लिए आहुति दे डाली
करें यह देश की रखवाली
इसका वार न जाए कद्दे भी ख़ाली
जवानी इसकी बड़ी ही मतवाली
''हरपाल'' ज़ज्बा सभी में सैनिक हो या हाल्ली।
हरपाल
No comments:
Post a Comment