मैंने कहा था की मैं फिर आऊंगा यही बताने आया हूँ।
अब होगा आजाद ये भारत यही बताने आया हूँ ।
टूटेंगी हर वो बेड़ियाँ फिर से वो आस जगाने आया हूँ ।
भर चूका अब घड़ा पाप का वो पाप मिटाने आया हूँ।
सिंघासन अब काँप उठेगा वो आवाज उठाने आया हूँ ।
भूल चुके हो जिस कर्म को तुम वो कर्म सिखाने आया हूँ ।
मर जाऊं गर परवाह नहीं मैं कफन साथ में लाया हूँ।
झूल गए थे जिन फंदों में वो फन्दा साथ में लाया हूँ।
जिन वीरों को जन्म दिया था वो माएं फिर से जाग उठी हैं।
रंग जायेंगे बसंती चोले में और इन्कलाब का नारा होगा ।
मैंने कहा था की मैं फिर आऊंगा यही बतानेआया हूँ ।
अब होगा आजाद ये भारत यही बताने आया हूँ।
साभार :
भारतीय सेना
अब होगा आजाद ये भारत यही बताने आया हूँ ।
टूटेंगी हर वो बेड़ियाँ फिर से वो आस जगाने आया हूँ ।
भर चूका अब घड़ा पाप का वो पाप मिटाने आया हूँ।
सिंघासन अब काँप उठेगा वो आवाज उठाने आया हूँ ।
भूल चुके हो जिस कर्म को तुम वो कर्म सिखाने आया हूँ ।
मर जाऊं गर परवाह नहीं मैं कफन साथ में लाया हूँ।
झूल गए थे जिन फंदों में वो फन्दा साथ में लाया हूँ।
जिन वीरों को जन्म दिया था वो माएं फिर से जाग उठी हैं।
रंग जायेंगे बसंती चोले में और इन्कलाब का नारा होगा ।
मैंने कहा था की मैं फिर आऊंगा यही बतानेआया हूँ ।
अब होगा आजाद ये भारत यही बताने आया हूँ।
साभार :
भारतीय सेना
No comments:
Post a Comment